logo

हनुमान प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के शुभारम्भ में निकला भव्य कलश यात्रा


नगरा(बलिया)। श्री हनुमत प्राण प्रतिष्टात्मक महायज्ञ का आयोजन ईसारी सलेम पुर में आज दिनांक 29अप्रैल से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा श्री चंडिका देवी मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे सलेमपुर गांव का परिभ्रमण करके हनुमान मंदिर पहुंची। हाथी ऊंट घोड़े तथा गाजे बाजे के साथ हजारों की संख्या में पुरुष एवम महिला श्रद्धालु कतारबद्ध होकर यात्रा में जय श्री राम के जय घोष के साथ शामिल हुए। यज्ञाचार्य श्री आशीष तिवारी ने बताया कि सात दिनतक चलने वाले इस कार्यक्रम में नित्य संध्या सात बजे से अयोध्या से पधारे श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री अमरदास जी महाराज के मुखारविंद से संगीतमय रामकथा अयोजित होगी। यज्ञ के मुख्य यजमान डॉक्टर सुरेश तिवारी जी, श्री राम प्रकाश सिंह श्री विनय मिश्र तथा श्री रामा शंकर तिवारी जी हैं। अन्य यज्ञाचार्य श्री अभिनव मिश्र, श्री निशांत चतुर्वेदी तथा श्री अंकुर तिवारी जी हैं।

10
888 views